मानसी शर्मा /- हरियाणा में विधानसभी चुनाव में बीजेपी की शानदार हुई है। जिसके बाद आज यानी बुधवार को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इस दौरान सरकार गठन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
इसी बीच, नायब सिंह और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद से कई सवाल उठ रहे है। राज्य के अगले सीएम को लेकर जब नायब सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा।
सीएम के सवाल पर बोले नायब सैनी
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान नायब सिंह से पूछा गया कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा? तब इस पर उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं। मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है।
यहां (मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा। विधायक दल अपना नेता चुनेगा। किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है। हमारे यहां’किंतु-परंतु’ नहीं है। संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा। उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।’
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी से हुई मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।’
बीजेपी की हैट्रिक
आपको बता दें, 5 अक्टूबर को हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे। जिनके नतीजे कल यानी 8 अक्टूबर को सामने आए है। जिसमें बीजेपी को शानदार जीत मिली है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है। बीजेपी को 90 में से 48 सीटें जीती हैं। जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला