
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिले के जाफरपुर कलां पुलिस ने दो लुटेरों को झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों से लूटे हुए पैसों में से 700 रुपए और अपराध में इस्तेमाल दो पहिया वाहन बरामद किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2- 07- 2024 को जाफरपुर कलां थाने में लूटपाट की सूचना प्राप्त हुई, अपनी कबाड़ी रिक्शा पर घुम्मनहेड़ा से दरियापुर जा रहा था तब अचानक एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आय और उसके साथ जबरदस्ती की फिर उसकी जेब में 2500 रुपए छीनकर मौके से भाग गए। टीम द्वारा मामले को दर्ज किया गया। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए छावला थाने के एसीपी की देखरेख में जाफरपुर कलां के एसआई सुरेंद्र, एएसआई मनोज, एचसी नवीन, एचसी छोटूलाल और सीटी देवेंदर की एक समर्पित टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले को गंभीरता से देखते हुए बिना समय गवाएं आरोपियों को पकड़ने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताए गए स्थान के सीमावर्ती जिला झज्जर हरियाणा की जाने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों के भागने के रास्ते पर मौजूद फुटेज में दोनों की पहचान बताई जिसकी सहायता से टीम उनका पीछा करती रही। कई प्रयासों के बाद पता चला की लुटेरे बाढ़सा, झज्जर, एचआर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्थानीय गांव में गुप्त मुखबिरों को काम पर लगाया। कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अंकित उर्फ प्रदीप और अन्य आरोपी अंकित उर्फ गोलू के रूप में बताई। दोनों आरोपी बाढ़सा जिला झज्जर, हरियाणा के निवासी हैं। लगातार पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अपराध का खुलासा किया। टीम ने लुटे हुए पैसों में से 700 रुपए और उनके कब्जे से काले रंग की स्प्लेंडर बाइक जब्त कर ली है। टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी।
More Stories
शहबाज और मुनीर को ओवैसी का खुला चैलेंज
अमृतसर में जहरीली शराब से 17 की मौत, सीएम मान मौके पर
आदमपुर पंहुचें पीएम मोदी, पाक के झूठ को किया बेनकाब
बुद्ध का संदेश “अप्प दीपो भव और मध्यम मार्ग” को जीवन में अपनाना जरूरी -डा. मुन्नी कुमारी
रुड़की में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, बाकी फरार
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर