-हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई की याचिका को किया खारिज

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जाति आधारित मतगणना करवाने पर तूले है। हालांकि हाईकोर्ट ने जाति आधारित मतगणना पर 4 मई को रोक लगा दी थी। जिसके चलते बिहार सरकार ने हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर जल्द सुनवाई करने की एक याचिका डाली थी जिसे भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
                 

 दरअसल जाति आधारित गणना के मसले पर बिहार सरकार की ओर दायर किए गए इंट्रोलोकेट्री एप्लिकेशन (आईए) पर आज (मंगलवार) पटना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस आईए के जरिए बिहार सरकार ने कोर्ट से जाति आधारित गणना पर लगी रोक के मामले में जल्द सुनवाई की अपील की थी। हाई कोर्ट ने 4 मई को जातीय जनगणना पर रोक लगा दी थी।
                   अदालत ने इसके लिए 3 जुलाई की तारीख तय की थी। लेकिन सरकार ने अपना पक्ष रखा कि जातीय गणना की अहमियत को देखते हुए यह सुनवाई जल्द से जल्द हो। लेकिन कोर्ट ने इस मामले में जल्दी सुनवाई के लिहाज से राज्य सरकार की अपील को ख़ारिज कर दिया। अब
अगली सुनवाई तय तारीख (3 जुलाई) को ही होगी। तब तक जातीय गणना पर रोक लगी रहेगी।

About Post Author