पश्चिमी दिल्ली/शिव कुमार यादव/अनुज मिश्रा/- पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत 500 गाड़ियों के काफिले और 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ आज नामांकन कार्यालय पंहुची। विकासपुरी से राजौरी गार्डन तक पूरे रास्ते पर भाजपा का झंडा और जय श्रीराम के जयघोष ने आसमान को गुंजा दिया। इस बीच कार्यकर्ता कमलजीत सहरावत व पीएम मोदी जिंदा बाद के नारे भी पूरे जोश के साथ लगाते दिखाई दिये। उनके इस काफिले में केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ भी शामिल हुए जिनकी उपस्थिति में कमलजीत सहरावत ने अपना नामांकन भरा।
नामांकन के लिए जब वह घर से निकली तो सीधे अम्बरहाई स्थित शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चन की और भगवान से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह विकासपुरी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंची। उनके इस नामांकन दाखिल कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस दाखिले का साक्ष्य बना। कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों से या पदयात्रा करते हुए ही कमलजीत सहरावत के नामांकन समारोह में पहुँचे।
नामांकन समारोह में रोड शो के दौरान एक खुली गाड़ी में कमलजीत सहरावत सबसे आगे बैठी। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दिल्ली प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा साथ रहे। कमलजीत सहरावत सबका अभिवादन लेती हुई विकासपुरी ऑफिस से राजौरी गार्डन डीएम ऑफिस की तरफ आगे बढ़ी। उनके साथ कार्यकर्ताओं का ऐसा जन सैलाब था कि मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी को तय करने में तकरीबन 4 से 5 घंटे से भी अधिक का समय लग गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री जब समय पर भाजपा कार्यालय नहीं पहुंच पाए तो, उन्होंने मेट्रो का सहारा लेकर कमलजीत सहरावत के इस काफिले को बीच में ही ज्वाइन किया।
सुबह 11ः00 से शुरू हुआ यह रोड शो तकरीबन 3ः30 बजे डीएम ऑफिस पहुँचा। वहां पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कमलजीत सहरावत ने कहा कि इस सहयोग और स्नेह से उनका आत्म बल बढ़ा है। इस रोड शो में जिस तरह से कार्यकर्ता और मतदाताओं का जोश और उत्साह दिखा, उससे यह दृढ़ निश्चय है कि सभी का आशीर्वाद और समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का 400 पार का संकल्प पूरा हो रहा है और केंद्र में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार तथा नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस नामांकन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कमलजीत सहरावत तो मतदान से पहले ही जीत गई है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी