नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली राज्य महिला आयोग की टीम ने जबरन शादी के लिए झारखंड ले जाई जा रही एक युवती को दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के साथ मिलकर चलती ट्रेन से रेस्क्यू किया है। पीड़ित युवती 23 वर्षीय लॉ की छात्रा है और आरोप है कि उसके परिजन जबरन शादी कराने के लिए उसे झारखंड ले जा रहे थे।
दिल्ली राज्य महिला आयोग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवती को उसके परिजन जबरन शादी के लिए झारखंड ले जा रहे है जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ महिला आयोग की टीम आनन-फानन में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सवार पीड़ित युवती को ढूंढा गया और फिर आयोग की टीम ने उसे अपने साथ ले लिया तथा शादी के लिए जबरन झारखंड ले जा रहे परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित 23 वर्षीय युवती लॉ यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रही है. वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है, लेकिन आरोप है कि परिजन उसकी शादी कराना चाहते हैं। शादी कराने के लिए परिजन उसे जबरन झारखंड ले जा रहे थे। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से छात्रा को बचाया गया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी से मना करने पर परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए