नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- छावला थाना पुलिस ने विकास लगरपुरिया गैंग के 2 शार्प शूटरों को बडूसराय गांव की ड्रेन के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम दारा सिंह उर्फ़ धारे और दीपक उर्फ़ रोहित है। ये दोनों नजफगढ़ के दीनपुर के रहने वाले है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल ,एक ज़िंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को बरामद किया है। बदमाश दारा सिंह के ऊपर पहले से ही 25 जबकि दीपक के ऊपर 2 आपराधिक मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मामले को सुलझाने का दावा किया है। दोनों आरोपी 13 जुलाई को दीनपुर में एक घर के फायरिंग करके फरार हो गए थे।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दीनपुर के रहने वाले सतबीर सिंह ने छावला थाने में दी शिकायत में बताया की 13 जुलाई की रात उसके घर के बहार तीन लड़के आए और फायरिंग करके फरार हो गए। मामले की छानबीन के लिए एसीपी रिछपाल सिंह और एसएचओ पंकज कुमार की देखरेख में ASI बहादुर सिंह ,मनोज ,हेड कांस्टेबल भूपेंदर सिंह ,जितेंदर पुनिया और कांस्टेबल पवन की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के दो बदमाश बडूसराय गांव की ड्रेन के पास आने वाले है। पुलिस ने बडूसराय ड्रेन के पास ट्रैप लगाया तभी पुलिस को संदिग्ध परिस्थिति में तेज गति से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार में बैठे दो युवको को रुकने का इशारा किया परन्तु वे पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।
-एक पिस्टल बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी