नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- छावला थाना पुलिस ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 2 बदमाशों को गोयला डेयरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम गोपाल उर्फ टिंगू और संदीप है। ये दोनों गोयला डेयरी की झुग्गी बस्ती के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 6 मोबाइल और 13 हजार 456 रूपए नकद बरामद किये है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 4 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 28 जून को मोबाइल शॉपकीपर ने छावला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी किसी ने उसकी दूकान का शटर तोड़कर उसमे रखे 6 मोबाइल और 50 हजार रूपए चोरी कर लिए है। मामले की छानबीन के लिए एसीपी रिछपाल सिंह और एसएचओ पंकज कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल भूपेंदर सिंह, महेन्दर, जगजीत, रिंकू कुमार और कांस्टेबल गिरधारी की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगाया तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के दोनों आरोपी गोयला डेयरी में मौजूद है। पुलिस ने गोयला डेयरी में छापा मारकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की वे नशा करने आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
-पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन और 13हजार456 रुपए नगद किए बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी