मानसी शर्मा / – अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि एक्ट्रेस के पिता ने चुनाव की अफवाहों पर अब विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तय करेगी कि बेटी कंगना को कहां से चुनाव लड़वाना है।
इस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ेगी एक्ट्रेस
कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने बताया कि कंगना भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इस बात को पार्टी नेतृत्व ने ही तय करना है। कंगना रनौत ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। जिसके सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है।
RSSके कार्यक्रम मेंशामिल हुई थी कंगना
दरअसल, पिछले हफ्ते हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कंगना ने भी हिस्सा लिया और कहा कि आरएसएस की विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल खाती है. आपको बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट या चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में अपना एक घर भी बनाया है। उनका परिवार अब मनाली में रहता है।
More Stories
अब पराली जलाने पर लगेगा 30 हजार तक का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र ने बढ़ाई जुर्माने की राशि
‘भले ही वे हम पर हमला करना जारी रखें…’ विधानसभा हंगामे पर रशीद इंजीनियर के भाई का बड़ा बयान
सुबह खाली पेट भूलकर भी न पीएं जूस, हो सकती है ये बीमारियां
सर्दी आते ही खांसी-जुकाम का हमला, ऐसे करें अपना बचाव
धरती पर मौजूद 3 ऐसी जगहें जहाँ आज तक किसी इंसान ने नहीं रखा कदम
बिजली, पानी और डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी – राज्यसभा सांसद किरण चौधरी