हेल्थ/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत के हर घर की थाली में एक चीज हमेशा दिखाई दे जाएगी और वो है चावल। चावल को लाइट आहार के रूप में माना जाता है। बिना चावल खाए, कई लोगों को आंतरिक शांति नहीं मिलती। तो वहीं, कई प्रदेशों में चावल खाना अनिवार्य हो जाता है। हालांकि, कई लोग पसंद होने के बावजूद चावल नहीं खाते हैं। इसके पीछे वो अकसर यह तर्क देते हैं कि चावल खाने से मोटापा बढ़ जाती है। चावल खाने से शरीर में फैट बढ़ता है। ऐसे में जो लोग फैट लॉस करने की जुगत में लगे हुए हैं, वो चावल से परहेज करते हैं। लेकिन इन सब बातों से इत्तर हम ये जानते हैं कि आखिर इन बातों में सच्चाई कितनी है?
क्या चावल खाने से फैट बढ़ता है?
जानकारों की मानें तो यह बात बिल्कुल गलत है कि चावल का सेवन करने से फैट या वजन बढ़ जाता है। चावल खाने से शरीर में फैट की मात्रा में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होती है। हालांकि, ये सच है कि चावल में कार्ब्स पाए जाते हैं। लेकिन साथ ही चावल में फाइबर भी होता है। जो येफेनोमिनल प्रोबायोटिक का काम करता है।
कैलोरी जमा नहीं होगी
जानकारों के अनुसार, चावल में स्टार्च पाया जाता है। जब आप चावल का सेवन करते हैं तो स्टार्च की मदद से कैलोरी कम होती है। स्टार्च की मदद से रोजाना चावल खाने के बाद भी आपके शरीर में कैलोरी जमा नहीं होती है। अब जब कैलोरी जमा नहीं होती तो शरीर में ना फैट बढ़ता है और न ही वजन। हालांकि, चावल के साथ जरुरी है कि आप माइंडफुल ईटिंग का ध्यान रखें। बता दें, माइंडफुल ईटिंग का अर्थ होता है, भोजन करते समय ध्यान से खाना और हर पल को बिना किसी निर्णय के भोजन पर केंद्रित रहना। इसमें भोजन के प्रति व्यक्ति की जागरूकता और भोजन के अनुभव पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
चावल खाने के फायदे
विभिन्न हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, चावल खाना हेल्थ के लिए कई मायनों में लाभकारी होता है। अगर आप चावल ठीक तरह से खाते हैं तो इससे आपके वजन में भी सुधार देखने को मिलगा। साथ ही चावल खाने से आपकी शरीर की एनर्जी बनी रहती है। कहा जाता है कि, चावल खाना हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यहां एक बात ध्यान रखने वाली यह है कि अगर आप रोजाना चावल का सेवन कर रहे हैं तो सीमित मात्रा में ही खाएं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी