नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- उत्तर जिला दिल्ली के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक अमेरिकी नागरिक से मोबाइल फोन छीनने की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने महज़ 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे-स्नैचर को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित का महंगा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से मोबाइल स्नैचिंग के दो मामलों का खुलासा हुआ है।
ओमैक्स मॉल के बाहर हुआ था मोबाइल स्नैचिंग का मामला
घटना 15 जनवरी 2026 की देर रात की है, जब अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य के निवासी जिंग तेंग (37 वर्ष) चांदनी चौक इलाके में खरीदारी के लिए आए थे। इसी दौरान ओमैक्स मॉल के सामने एक स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई।

विदेशी नागरिक से जुड़ा मामला, बनाई गई विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए और विदेशी नागरिक से जुड़ा मामला होने के कारण एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी साफ तौर पर स्नैचिंग करता और पीड़ित द्वारा पीछा किए जाते हुए दिखाई दिया।
सीसीटीवी और मुखबिरों से हुई आरोपी की पहचान
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने स्थानीय सूत्रों की मदद ली। आरोपी की पहचान तौसीफ उर्फ तोशिफ (33 वर्ष), निवासी गली सक्को वाली, अजमेरी गेट, दिल्ली के रूप में हुई, जो पहले से ही थाना कमला मार्केट का घोषित बदमाश और हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने लगातार दबिश के बाद 19 जनवरी 2026 की सुबह उसे जीबी रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जहां वह एक और वारदात की फिराक में था।
पूछताछ में कबूला जुर्म, मोबाइल और स्कूटी बरामद
सख्त पूछताछ के दौरान आरोपी ने ओमैक्स मॉल के बाहर अमेरिकी नागरिक से मोबाइल स्नैचिंग की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पीड़ित का एप्पल आईफोन 14 प्रो उसके घर से बरामद किया गया। वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, जो आरोपी के पिता के नाम पर पंजीकृत है, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके अलावा आरोपी ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई एक अन्य स्नैचिंग की वारदात में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसका मामला पहले से दर्ज था।
लंबा आपराधिक इतिहास, जेल से छूटते ही फिर अपराध
पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट है और पहले मीट शॉप पर काम करता था। नशे की लत के चलते वह अपराध की दुनिया में उतर गया। उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट और स्नैचिंग के करीब 10 मामले दर्ज हैं। अक्टूबर 2025 में जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एप्पल आईफोन 14 प्रो, स्नैचिंग में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी तथा वारदात के समय पहने गए कपड़े और जूते बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या