
चमोली/- भारतीय सेना के लांस नायक सुरेंद्र सिंह के शहीद होने की दुखद सूचना से चमोली जनपद में शोक की लहर फैल गई है। गढ़वाल स्काउट, ज्योतिर्मठ में तैनात सुरेंद्र सिंह का अचानक तबीयत बिगड़ने से दुखद निधन हो गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव वाण पहुंचा, जहां ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
शहीद सुरेंद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना की टुकड़ी द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वाण गांव के इस वीर सपूत की शहादत पर पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। लोग उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को याद कर रहे हैं। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बचपन से ही देशसेवा का जज्बा रखते थे और सेना में भर्ती होकर उन्होंने अपने सपनों को साकार किया।
चमोली के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का भरोसा दिया। वहीं सेना की ओर से भी शहीद के परिवार को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
शहीद सुरेंद्र सिंह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर हर आंख नम थी और हर दिल गर्व से भरा हुआ।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान