
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- साल 2024 में चंद्रबाबू नायडू के सितारे पूरी तरह से बुलंद दिखाई दे रहे है। पहले राज योग और अब धन योग भी एक साथ आ गया। हमारे ग्रंथों में कुंडली और भविष्यफल का बड़ा विवरण दिया गया है। कहा गया है कि जब किस्मत मेहबान होती है तो भगवान भी छप्पर फाड़कर देते है। ऐसा ही कुछ हमारे चंद्रबाबू नायडू के साथ भी हो रहा है। आजकल उनके सितारे बुलंद है तभी तो पहले उन्हे राजयोग मिला और अब छप्पर फाड़कर धनयोग भी मिल गया। पिछले कुछ दिनों में राजनीति से लेकर शेयर बाजार में टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू छाए हुए हैं। शेयर बाजर में नायडू से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में गजब का रिटर्न दिया है, जिसमें इनकी फैमिली की एक बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले पांच दिनों के दौरान इस कंपनी द्वारा शानदार रिटर्न देने के बाद चंद्रबाबू नायडू की फैमिली की संपत्ति में रिकॉर्ड 785 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू की ये कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड है। इस कंपनी की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू द्वारा हुई थी, जिसके तीन व्यावसायिक विभाग डेयरी, खुदरा और एग्री हैं। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटरों में से एक हैं। 5 दिन में इस स्टॉक ने निवेशकों को 55.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 101 प्रतिशत से ज्यादा उछला है। यह स्टॉक हेरिटेज फूड्स लिमिटेड है।

हर दिन लगा रहा अपर सर्किट
हेरिटेज फूड्स के शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 661.25 रुपये पर बंद हुआ, जो 52 सप्ताह का हाई लेवल भी है। ये शेयर पिछले तीन दिन से अपर सर्किट लगा रहा है। इसके 52 सप्ताह का निचला स्तर 206.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप कुल 3,956 करोड़ रुपये है।
चंद्रबाबू नायडू की फैमिली ने कमाए 785 करोड़
हेरिटेज फूड्स के शेयरों में धुआंधार तेजी के कारण नायडू की फैमिली के वेल्थ में तगड़ा इजाफा हुआ है। बीएसई शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चंद्रबाबू नायडू के परिवार की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 35.71 फीसदी है, जो 3,31,36,005 शेयरों के बराबर है। हर शेयर पर पिछले पांच दिनों के दौरान 237 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में कुल लाभ 785 करोड़ रुपये हो गया है।
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
नायडू के बेटे नारा लोकेश 31 मार्च, 2024 तक करीब 10.82 फीसदी हिस्सेदारी के साथ हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर हैं। अन्य प्रमोटरों में भुवनेश्वरी नारा और देवांश नारा शामिल हैं, जिनके पास कंपनी में क्रमशः 24.37 फीसदी और 0.06 फीसदी की हिस्सेदारी है। हेरिटेज फूड्स में 0.46 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली नारा ब्राह्मणी बहू हैं।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी