चंडीगढ़/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- कैब बुक करके अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, चंडीगढ़ में एक बार फिर कैब और ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। सेक्टर-17 में उक्त लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का आरोप है कि कई बार धरना देने पर प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन ही दिया, लेकिन फिर भी कोई मांग पूरी नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में कई तरह की टैक्सियां अवैध रूप से चल रही हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और जब हम प्रशासन के सामने अपनी मांग रखते हैं तो प्रशासन गाड़ियों का चालान काटना शुरू कर देता है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि शहर में कई तरह की टैक्सियां चल रही हैं, जबकि उनके पास कोई मंजूरी नहीं है और प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है।
बाइक टैक्स की दरें कम होने के कारण सवारियां ज्यादातर बाइक टैक्सियों का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में उनका कारोबार पूरी तरह से बंद है. ऑटो चालकों को सवारी भी नहीं मिल रही है. इससे परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया