चंडीगढ़/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- कैब बुक करके अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, चंडीगढ़ में एक बार फिर कैब और ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। सेक्टर-17 में उक्त लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का आरोप है कि कई बार धरना देने पर प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन ही दिया, लेकिन फिर भी कोई मांग पूरी नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में कई तरह की टैक्सियां अवैध रूप से चल रही हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और जब हम प्रशासन के सामने अपनी मांग रखते हैं तो प्रशासन गाड़ियों का चालान काटना शुरू कर देता है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि शहर में कई तरह की टैक्सियां चल रही हैं, जबकि उनके पास कोई मंजूरी नहीं है और प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है।
बाइक टैक्स की दरें कम होने के कारण सवारियां ज्यादातर बाइक टैक्सियों का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में उनका कारोबार पूरी तरह से बंद है. ऑटो चालकों को सवारी भी नहीं मिल रही है. इससे परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित