नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना में काम चिंता अब घरेलु कलह का कारण बन रही हैं। नजफगढ़ की नानुराम कालोनी में एक व्यक्ति ने घर में होने वाली रोजाना की कलह के चलते बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पत्नी व सास की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी व सास को करीब 8 गोलियां मारी जिसकारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने स्वयं पुलिस को फोन किया और फिर पुलिस के सामने अपने सवा साल के बच्चे के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे बाबा हरिदास नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि उसने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी है और फिर फोन बंद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने फोन कॉल की जांच की और मौके पर पंहुची तो पाया कि नानूराम पार्क कालोनी की एक घर में दो महिलाओं की लाश पड़ी है और घर में कोई नही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन कुछ नही पता चल पाया तो एक आदमी एक बच्चे को गोद में लिये खड़ा था जिसपर पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि हां उसी ने फोन किया था और उसी ने अपनी पत्नी व सास की हत्या की है। बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह मौके पर पंहुचे और दोनो महिलाओ ंके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को हत्या में प्रयुक्त किया गया रिवाल्वर मिल गया तथा धर में पुलिस को गोलियों के 8 खोल भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश डबास पुत्र श्री भगवान निवासी मकान नंबर-84 नानुराम पार्क नजफगढ़ से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नजफगढ़ सब्जी मंडी में गाड़ियों के सेल-परचेज का काम करता है। उसने 17 जनवरी 2020 में निधि उम्र 21 साल से लव मैरिज की थी। उसका एक सवा साल का लड़का है। निधि के पिता नही थे तो वह उसकी मां बीरों उम्र 55 साल पत्नी लेट श्री रणधीर सिंह के साथ रहने लगा लेकिन कोरोना काल में उनके घर में आपसी कलह रहने लगी और उसकी पत्नी ने कहा कि वह उसके साथ नही रहना चाहती तथा तलाक चाहती है और उसकी सास भी रोजाना उसे ताने मारती और अपशब्द बोलती थी और बेटे को उसके पास नही आने देती थी तो उसने कहा कि उसके बेटे दिव्यांशु को उसे दे दो और चली जाओ। लेकिन उन्होने कहा कि बच्चा तो कोर्ट से ही मिल सकता है। उसने बताया कि बच्चे को लेकर घर में रोजाना कलह होती थी तब उसने तंग आकर शनिवार रात 8 बजे के करीब दोनो को गोली मार दी। पुलिस ने बच्चे दिव्यांष को उसके दादा-दादी को सौंप दिया है। आरोपी महेश ने पुलिस को बताया है कि उसने यह रिवाल्वर बुलंदशहर से खरीदा था। हालांकि आरोपी के खिलाफ जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ जाफरपुर थाने में 308 में एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित