नई दिल्ली/गोपाल नगर/उमा सक्सेना/- दिल्ली के गोपाल नगर क्षेत्र में लोगों की एकजुटता और जनसहयोग का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला है। यहाँ के बुजुर्गों और समाजसेवियों ने मिलकर अपने दम पर एक बड़ा और सुंदर पार्क तैयार किया है। इस पार्क को बनाने में स्थानीय निवासियों ने दिन-रात मेहनत की और लगभग तीन सालों की लंबी मेहनत के बाद यह भव्य पार्क आकार ले पाया।

सरकार के सहयोग के बिना बनी मिसाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे कार्य में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। गाँव के लोगों ने कई बार विधायक और पार्षद से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। इसके बावजूद ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और अपने सामूहिक प्रयासों से इस पार्क को तैयार कर दिखाया।

स्थानीय लोगों की अहम भूमिका
इस पार्क को तैयार करने में कई प्रमुख लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
गोपाल नगर निवासी नवल सिंह (पूर्व प्रिंसिपल), आर्य सतीश दलाल, प्रधान कृपाल सिंह कादयान, जय नारायण सिंह, सूरत सिंह बारावाल, समाजसेवी करतार सिंह, लोकेश पार्क आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मी चंद आर्य, आजाद सिंह और एस्ट्रोलॉजर व नेचुरोपैथी चिकित्सक शुमोना घोष ने इलाके में पार्क निर्माण के लिए लगातार सहयोग और मार्गदर्शन दिया।

जनसहयोग की मिसाल बना गोपाल नगर पार्क
आज यह पार्क न सिर्फ हरियाली और सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि गोपाल नगर के निवासियों की एकजुटता, मेहनत और जनसहयोग की मिसाल भी बन गया है। लोगों का कहना है कि यह पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा, कि अगर इरादे मजबूत हों तो बिना सरकारी सहयोग के भी विकास संभव है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन