
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गुलाबी बाग पुलिस ने बंदा बैरागी मार्ग से एक गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा की अवैध शराब से भरा टेंपों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने टेंपों से 56 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजधानी पार्क मुंडका निवासी राहुल की शराब की इस क्षेत्र में सप्लाई का काम करता है और उसे प्रति चक्कर 3 हजार रूपये मिलते है। पुलिस शराब तस्कर राहुल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नॉर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि गुलाबी बाग पुलिस अवैध शराब की सप्लाई को लेकर 5 जुलाई को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एसएचओ गुलाबी बाग बलजीत सिंह व एसीपी सराय रांहिल्ला राकेश कुमार त्यागी ने एसआई हरेंद्र कुमार, (आई/सी पीपी अंधा मुगल) के नेतृत्व में सिपाही सुनील, संजीव और परवेश की पुलिस टीम का गठन किया गया था तथा आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने सूचना के आधार पर वीर बंदा बैरागी रोड पर बैरिकेड्स लगाकर प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पर रणनीतिक रूप से एक जाल बिछाया और हर वाहन की जांच शुरू की। रात करीब 01.00 बजे एक टेंपों आया जिसे पुलिस ने रूकवाकर जब जांच की तो उसमें 56 कार्टन हरियाणा की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक अमन पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह शराब राजधानी पार्क निवासी राहुल की है जो इस एरिया में अवैध शराब सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि मुख्य आपूर्तिकर्ता राहुल को गिरफ्तार कर सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा