
गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- गत रविवार गुरूग्राम में यूआरएम ने गुरूग्राम मैराथन का आयोजन किया जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के साथ-साथ करीब 1200 धावकों ने भाग लिया। मैराथन का आयोजन 4 श्रेणियों में किया गया जिसमें बीआरजी धावकों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

इस संबंध में दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बी आर जी ग्रुप से 70 धावकों गुडगाँव मैराथन मे भाग लेकर बहादुरगढ शहर को दर्शाया। दीपक छिल्लर 10 किलोमीटर में पेसर और नीरज छिल्लर अम्बेस्डर की भूमिका में दिखे और लोगो को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया। उन्होने कहा कि हमे बताते हुए बडी खुशी हो रही है कि बी आर जी के चंदन कुमार ने 5 किलोमीटर मे तृतीय, लवेश ने चौथा, धर्मवीर ने 5 किलोमीटर ओपन मे पांचवा स्थान तथा 45 $ आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजेश कुमार ने 45 $ आयु वर्ग मे द्वितीय स्थान, सुनील कुमार 30 $ आयु वर्ग 5 किमी में दूसरा स्थान, रोहताश सैनी आयु वर्ग में 5 वा स्थान हासिल किया। वही 10 किलोमीटर मे कोशल ने पहला स्थान, गुलाब सिह ने 10 किलोमीटर को 42 मिनट में कर तृतीय स्थान, नरेन्द्र जांगडा ने 10 किलोमीटर 43 मिनट में कर पांचवा स्थान हासिल किया। रणबीर सांगवान 45$ आयु वर्ग में 10.5 किमी में 5वां स्थान हासिल किया।
महिलाओ में उर्मिला डबास ने 10 किलोमीटर 45 $ आयु में पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं बच्चो की कैटेगरी मे विहान छिल्लर 5 किमी में तृतीय स्थान प्रीति सैनी ने तृतीय स्थान, संजू सैनी ने 5 किलोमीटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर 5वां स्थान हासिल किया।
वही नीरज छिल्लर, विहान,अरुण, सन्नी राणा, सुमित राणा, दीपेन्द्र, मोनिका ,शिवांश, रविता, समर, वृंदा, लक्ष्य शोकीन, सुधीर शोकीन, प्रदीप गहलौत, अमनदीप, धर्मवीर, शलभ खरे, बह्म प्रकाश मान, कौशल शर्मा, रामबीर जी, सुरेंद्र गुलिया, शमशेर सिंह, अभय टेटे, रत्नेश सिंह, अमित कादियान, नीरज कादियान, रामबीर जी, नसीब चंद, सज्जन खरब, मोहित, अभय श्रीवास्तव, सुनील सिकरी, लक्ष्य मलिक, राजीव कुमार, चंदन कुमार, गिरीश, विपिन तिवारी, लक्ष्मण चौधरी, राकेश डबास जीवन रेड्डी ने दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की।
बहादुरगढ शहर को दर्शाया
सभी को बेहतर प्रदर्शन कर आगे भी बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसे ही प्रदर्शन की कामना की।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान