गुरुग्राम/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 41 में शनिवार को एक लग्जरी कारों के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। इस आग में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्शे, रोल्स रॉयस, और जगुआर जैसी 16 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना के समय वर्कशॉप में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। आग से जलकर नष्ट हुई गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वर्कशॉप के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

शोरूम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने शोरूम और वर्कशॉप की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी आग लगने के बावजूद वर्कशॉप में कोई अग्निशमन उपकरण काम नहीं आया, जिससे आग और भीषण हो गई। आग की घटना के बाद, अन्य वर्कशॉप और शोरूम मालिकों को भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।

About Post Author