अनीशा चौहान/- भले ही किरण राव की लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर हो गई हो लेकिन भारत के लिए अभी भी एक उम्मीद बाकी है। दरअसल, गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म ‘अनुजा’ को अन्य 15 फिल्मों के साथ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है।
बता दें, इससे पहले गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने साल 2023 में अकादमी पुरस्कार जीता था। इसके बाद अब उनकी दूसरी फिल्म ‘अनुजा’ को ‘ऑस्कर 2025’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में चुना गया है, जिसकी वह कार्यकारी निर्माता हैं। यह गुनीत का अकादमी पुरस्कारों में तीसरा नामांकन है।
ऑस्कर की 10 कैटेगरी
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 97वें ऑस्कर समारोह से पहले 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की एक लिस्ट जारी की। इन कैटेगरी में एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, इंटरनेशनल फीचर, लाइव एक्शन शॉर्ट शामिल हैं। इसके अलावा मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, ओरिजनल स्कोर, ओरिजनल सॉन्ग, साउंड और विजुअल इफेक्ट शामिल हैं। बता दें, दो बार ऑस्कर विजेता रह चुकी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
क्या है फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी?
फिल्म ‘अनुजा’ एक 9 साल की लड़की की कहानी है जिसका नाम अनुजा है। अनुजा को फैक्ट्री के काम और पढ़ाई करने में से किसी एक को चुनने का सामना करना पड़ता है। यानी उसे एक ऐसे विकल्प का सामना करना पड़ता है जो उसके भविष्य और परिवार के भाग्य का निर्धारण करेगा।
फिल्म ‘अनुजा’ की कास्ट
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की कास्ट में नागेश भोंसले, सजदा पठान, गुलशन वालिया और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा सुनीता भदौरिया, रुडोल्फो राजीव ह्यूबर्ट, जुगल किशोर और पंकज गुप्ता भी हैं। हॉलीवुड स्टार-राइटर मिंडी कलिंग अनुजा की निर्माता हैं। फिल्म को डायरेक्ट एडम जे. ग्रेव्स ने किया है, और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर गुनीत मोंगा ने इस फिल्म में काम किया है।
बता दें, यह फिल्म संयुक्त राज्य अमेरिका में जून 2024 में रिलीज हुई थी। ‘अनुजा’ का निर्माण ग्रेव्स फिल्म्स, कृष्ण नाइक फिल्म्स और शाइन ग्लोबल के बैनर तले किया गया है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार