गुरूग्राम/- बीते रविवार 15 सितंबर को बी आर जी ग्रुप ने धावको को गुरुग्राम, हरियाणा मे हुई गुड़गांव हाफ मैराथन दौड में प्रतियोगीताओ को मैदान मे उतारा जिसमे 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर 3 किलोमीटर दौड कराई गई। 5 किलोमीटर दौड़ में पहले तीनों स्थानों पर कब्जा जमाकर बीआरजी ने अपना दबदबा कायम रखा।

दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के 70 धावकां ने गुड़गांव हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। बीआरजी के सभी धावकों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। वही दीपक छिल्लर को पेसर व नीरज छिल्लर को एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ आयोजकों ने सभी धावको से पौधारोपण करने का आह्वान भी किया।

21 किलोमीटर ओपन दौड़ में गुलाब सिह ने दूसरा स्थान, 10 किलोमीटर ओपन मे संगीता ने पहला स्थान तथा 5 किलोमीटर ओपन में पुरुषो में तीनो स्थान बी आर जी ग्रुप के नाम रहे। बीआरजी से चंदन ने पहला, रोहतास ने दूसरा तथा राजेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं किरन नरुला 5 किलोमीटर ओपन में दूसरे स्थान पर रही।
40$ आयु वर्ग में धर्मवीर ने द्वितीय स्थान, सुनील बेनीवाल ने चौथा स्थान और रणबीर सांगवान 50$ आयु वर्ग में पहले स्थान पर रहे।
वही 10 किलोमीटर 45$ आयु वर्ग मे धर्मवीर सैनी पहले स्थान पर, डा इमरोज ने तृतीय स्थान पर 55$ आयु वर्ग में, 10 किलोमीटर में आर के मोर ने पहला स्थान, बह्म प्रकाश मान ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही बीआरजी के बाकि धावकों विजेंदर कुमार, राजेश रघुवंशी, रजत कौशिक, अमनदीप, शमशेर, रेखा बेनीवाल, त्रिलोक चंद, पी गिरीश कुमार, अमर नाथ, नीरज छिल्लर, विहान छिल्लर, अरुण विजयरन, सुमित राणा, कमल, हंसराज विजयरन, प्रमोद कुमार, अनुराग माथुर, नवीन डबास, पीयूष वर्मा, कविता सांगवान, अनिल चौधरी, श्याम कुमार, पी.एस, अमृत कौर, सरिता दास, हिमांशु, कौशल शर्मा, संजीव, सत्यवान, गार्गी डागर, विपन तिवारी, विकास हुडा, विक्रम सिंह मीना, अजय कंडोल, खगेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, सन्नी राणा और सागर ओहलान ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की। सभी को मेडल के साथ-साथ एक-एक पौधारोपण करने का प्रण भी दिलाया गया।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप दिल्ली-एनसीआर ही नही पूरे भारत में टॉप पोजीशन में आकर बहादुरगढ की उपस्थिती दर्ज कर अपनी छाप छोड़ कर आते हैं। सभी विजेता धावकों को मोमेंटो और प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
बहादुरगढ़ ने ग्रुप ने सभी विजेता धावको को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश