नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गाजियाबाद/शिव कुमार यादव/- गाजियाबाद में लैविस्टाइल प्रोडक्शन के संस्थापक और निदेशक, डॉ. विजय विराज और लवी राज ने शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड्स के 5वें सीजन और लैविस्टाइल मिस्टर/मिस/मिसेज इंडिया के चौथे सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की। 23 अप्रैल, को एक बार फिर वसुंधरा गाजियाबाद के रॉयल पैलेस में आयोजित एक लाइव पुरस्कार समारोह के साथ भारत के विभिन्न शहरों से कई पेशेवरों और मॉडलों की भागीदारी के साथ यह आयोजन एक शानदार सफलता थी, समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी पेशेवरों व मॉडलों ने फैशन शो में उत्साहपूर्वक भाग लेकर समारोह को चार चांद लगा दिये।
शाइनिंग स्टार अवार्ड्स और लैविस्टाइल ब्यूटी पेजेंट में श्री सार्थक चौधरी, (सोनोटेक), श्री सचिन वशिष्ठ, (ज़ी टीवी और एमएक्स प्लेयर) शेगांव महाराष्ट्र से गायत्री वासुदेव रोहनकर, और बॉलीवुड कलाकार जुनैद हुसैन खान मुख्य अतिथि और सेलिब्रिटी अतिथि थे। अवार्ड्स और फैशन शो कार्यक्रम में श्री सूरज रोहिल्ला, माही शर्मा, रिखम सोनी, अरुण चेची, राघव रोहेन, प्रतीक्षा ठाकुर, शिवानी अरोड़ा, अनिल अरोड़ा (चेतन विज्ञापन) हिमानी खरे और राधिका राजपूत सहित अन्य वीआईपी स्टार अतिथि भी शामिल थे। शो का संचालन डॉ आरती सिंघल ने किया।
2023 के सम्मानित शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड्स सीज़न 5 के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों का चयन किया गया हैः
1. शीर्ष 100 प्रेरक पुरुषः डॉ. लतेश परमार, मुरली शर्मा, चौधरी पवन कुमार सहरावत, संदीप कुमार
2. शीर्ष 100 प्रेरक महिलाएंः डॉ मीनाक्षी सुकुमारन
3. शीर्ष 100 प्रेरक जोड़ेः रूपल नंदा और दीपक नंदा
4. शीर्ष 100 प्रेरक शिक्षकः डॉ रजनी गर्ग, डॉ अनुभूति शुक्ला
5. टॉप 100 योगा मास्टर्सः काजल गुप्ता, शिशुपाल बिश्नोई, राजनाथ चौहान
6. शीर्ष 100 आहार विशेषज्ञः अनुप्रीत कौर सोबती, गुंजन जैन
7. शीर्ष 100 टैरो कार्ड रीडरः आर्य रॉय, पालकी अरोड़ा
8. शीर्ष 100 होम्योपैथिक डॉक्टरः डॉ चंदन गोपाल
9. शीर्ष 100 फिजियोथेरेपिस्टः पूजा मुटरेजा कुमार,
10. शीर्ष 100 प्रेरक कलाकारः जुनैद हुसैन खान, सुनील कवि राज
11. टॉप 100 स्टाइलिश फैशन आइकॉनः स्वेक्षा ठाकुर, ब्यूटी शर्मा, नवोदित रमन, ध्रुव शर्मा, गायत्री वासुदेव रोहनकर, कृष्णा मणि पांडे
12. टॉप 100 प्रैक्टिशनर डेंटिस्टः डॉ. नेहा सिंह राजपूत
13. भारत के शीर्ष 100 फिटनेस आइकनः जीतू सिंह
14. टॉप 100 इमर्जिंग न्यूज एंड मीडियाः पंकज तोमर (ट्रू टाइम्स), मुकेश कुमार भोगल (समाचार निर्देश), फारुख सिद्दीकी (पंजाब केसरी), जय प्रकाश श्रीवास्तव (सत्यजय न्यूज), सुनील कवि राज (इंडियन टाइम्स न्यूज), प्रमोद यादव (यूपी न्यूज एक्सप्रेस और साई मीडिया), अरशद जकी (लाइव 24 न्यूज), सुनील कुमार बालियान (दिल्ली राइट न्यूज), वरुण रस्तोगी (कल्कि न्यूज), अनीश अंसारी (प्रगतीशील समाजवाद), राहुल कुमार (फोकस न्यूज)
15. टॉप 100 इमर्जिंग स्टार्टअप्सः मिसाकी फिटनेस एंड डांस
16. शीर्ष 100 उभरते हुए खिलाड़ीः कृष्णा सबरवाल, दीपा शर्मा
17. शीर्ष 100 नर्तक और अभिनेताः अमित-डी-डांसर
लैविस्टाइल मिस्टर/मिस/मिसेज इंडिया 2023 शो को अभि शर्मा और दिशा करमाकर ने कोरियोग्राफ किया। शो की शुरुआत कृष्णा मणि पांडे, सतीश वर्मा, स्वरूप गुप्ता, वीरेन सिंह और प्रिंस ने की, जबकि शो स्टॉपर स्मार्टी पांडे, डॉ राबिया भाटिया, हेना वर्मा, स्मृति वेणु और ईशा चोपड़ा थे। शो के जज सार्थक चौधरी (सेलिब्रिटी जज), प्रज्ञा पांडे (जूरी) और दिशा करमाकर (जूरी) थे। प्रतियोगिता के विजेता हिमांशु रावत, लवली राजन और दीपाली मीना थे, जबकि आदित्य, शालू सिंह और लोकेश्वरी लोधी को प्रथम उपविजेता और जितेंद्र, खुशबू यादव और सिमरन को द्वितीय उपविजेता नामित किया गया। इसके अतिरिक्त, कृष्ण मणि पांडे को नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया और वरिष्ठ ब्रांड एंबेसडर प्रज्ञा पांडे, ध्रुव शर्मा और नवोदित रमन ने उन्हें बधाई दी। शो के मेकअप आर्टिस्ट पार्टनर अक्रांश मेकओवर थे, और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर पार्टनर सलीम भाईजान और भानुप्रिया थे। स्मार्टी पंडित, नवनीत मुद्गल और देवेश सोंगारा ने स्पेशल डांस परफॉर्म किया। रवि दास और योगेश ने अपनी मधुर आवाज में गा कर सबका मन जीताद्य
डॉ विजय और लवी ने सभी उम्मीदवारों को एक संदेश दिया कि कड़ी मेहनत करना जारी रखें, अपने सपनों का पीछा करें और हमेशा खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने का प्रयास करें। अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करें, और सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी। चमकते रहो और अपनी आकांक्षाओं को कभी मत छोड़ो।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी