नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस का उत्तर जिला पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े के दौरान उत्तर जिला पुलिस द्वारा भीड़भाड़ और अति-संवेदनशील इलाकों में चार व्यापक मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किए गए। इन अभ्यासों का उद्देश्य संभावित आतंकी हमले या बम विस्फोट जैसी आपात स्थितियों में विभिन्न एजेंसियों की तैयारी, समन्वय और रिस्पॉन्स टाइम को परखना था।
ऐतिहासिक स्थल और प्रमुख बाजार रहे अभ्यास के केंद्र
उत्तर जिला क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाजार और कई प्रमुख मेट्रो स्टेशन ऐसे स्थान हैं जहां रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं। भारी भीड़ के कारण ये इलाके सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। इन्हीं स्थानों को ध्यान में रखते हुए उत्तर जिला पुलिस ने आम जनता को सतर्क करने और एजेंसियों की तत्परता बढ़ाने के लिए यह अभ्यास किया।

रेड फोर्ट में बम विस्फोट का अभ्यास
03 जनवरी 2026 को रेड फोर्ट के भीतर हाथी गेट के पास बम विस्फोट की सूचना पर आधारित मॉक ड्रिल की गई। दोपहर 2:30 बजे पीसीआर कॉल मिलने के बाद तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों—दिल्ली फायर सर्विस, कैट्स एंबुलेंस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम, क्राइम टीम और स्पेशल सेल को अलर्ट किया गया। कुछ ही मिनटों में कमांड पोस्ट स्थापित कर इलाके को सील कर दिया गया। इस अभ्यास में चार घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने और घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच का सफल प्रदर्शन किया गया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन पर आतंकी हमला परिदृश्य
07 जनवरी 2026 को दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-4 पर आतंकी हमले की स्थिति को दर्शाते हुए अभ्यास किया गया। सूचना के अनुसार तीन आतंकियों ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया और दो लोगों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची स्पेशल सेल और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आतंकियों को निष्क्रिय किया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आईएसबीटी कश्मीरी गेट में फायरिंग और बंधक संकट
10 जनवरी 2026 को आईएसबीटी कश्मीरी गेट में हथियारों से लैस आतंकियों के घुसने और फायरिंग की मॉक ड्रिल की गई। प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 के पास तीन लोग घायल हुए जबकि दो यात्रियों को बंधक बनाया गया। पुलिस, स्वाट कमांडो और अन्य एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया और बंधकों को सुरक्षित छुड़ाया। इस अभ्यास में हथियारों की बरामदगी और घायलों को विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाने की प्रक्रिया का सफल परीक्षण किया गया।

खारी बावली में बम धमाके की स्थिति का अभ्यास
14 जनवरी 2026 को खारी बावली, लाहौरी गेट इलाके में बम विस्फोट की सूचना पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। दो घायलों को तुरंत स्टेपनी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस, स्वाट टीम, पीसीआर, डीडीएमए और अन्य एजेंसियों ने समन्वय के साथ क्षेत्र को सुरक्षित किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
सफल अभ्यास, एजेंसियों की तैयारी पर संतोष
इन सभी मॉक ड्रिल अभ्यासों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उत्तर जिला पुलिस के अनुसार, सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों ने समय पर प्रतिक्रिया दी और आपसी तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अभ्यास से न केवल सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिली, बल्कि आम नागरिकों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया