एशिया कप 2025/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को बुरी तरह रौंद दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 57 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने 5 ओवर से पहले इस टारगेट को चेज कर लिया। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में नहीं रखा।
अर्शदीप की जगह बुमराह को खिलाया
अर्शदीप की जगह भारत ने सिर्फ एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खिलाया। उनके साथ हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर थे। टीम में दो स्पिन गेंदबाज और अक्षर पटेल जैसे स्पिन ऑलराउंडर भी थे। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई में डेब्यू करने के बाद यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया है और सिर्फ 63 पारियों में 99 विकेट लिए हैं। फिर भी उन्हें अक्सर टीम में जगह नहीं मिलती।
कई टूर्नामेंट्स में रहे बाहर
यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। बाद में जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना गया तो उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इस बीच अर्शदीप सिंह के पास डेथ बॉलिंग का एक खास हुनर है। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े देशों के खिलाफ खेला है। उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे किसी दबाव में हैं।
बुमराह से ज्यादा विकेट
अर्शदीप सिंह ने 13.2 की स्ट्राइक रेट से 99 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 16.9 की स्ट्राइक रेट से 90 विकेट लिए हैं। बुमराह की इकॉनमी रेट (6.27) अर्शदीप (8.29) से बेहतर है। लेकिन अर्शदीप भारत के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। खासकर प्रेशर वाले मैचों में।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय
हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ बाहर रखने की गलती नहीं करेंगे। अर्शदीप के ना होने से पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों की कमी हो सकती है। वहीं अर्शदीप ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप खेल सकते हैं।


More Stories
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान