ऋषिकेश/उमा सक्सेना/- 9 नवम्बर 2025 — पवित्र नगरी ऋषिकेश में गंगा तट पर आयोजित “गंगा सस्टेनेबिलिटी रन” में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन किया। देशभर से आए सैकड़ों धावकों ने गंगा की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस का संदेश देते हुए कठिन पहाड़ी मार्ग पर दमखम दिखाया। यह रन AIIMS ऋषिकेश से प्रारंभ होकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक संपन्न हुई।

BRG का दमदार प्रदर्शन – कई कैटेगरी में रहे विजेता
BRG के धावकों ने विभिन्न आयु वर्गों और दूरी की श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया।
गीता देवी ने 10 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में विजेता (Winner) का खिताब जीता।
संतोष गौतम ने 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम रनर-अप (दूसरा स्थान) प्राप्त किया।
शालिनी ने 35 किलोमीटर दौड़ में विजेता (Winner) का स्थान हासिल किया।
धर्मवीर सैनी ने 10 किलोमीटर (50 प्लस आयु वर्ग) में पहला स्थान प्राप्त किया।
देवेन्द्र किशोर प्रसाद ने 35 किलोमीटर (50 प्लस कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया।
ब्रह्म प्रकाश ने 35 किलोमीटर (50 प्लस कैटेगरी) में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
धर्मवीर (30–50 आयु वर्ग) ने 35 किलोमीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ललिता पांडे ने 21 किलोमीटर (30–50 आयु वर्ग) में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेन्द्र कुमार ने 21 किलोमीटर (50 प्लस) में तीसरा स्थान हासिल किया।
पेसर्स की भूमिका में भी चमके BRG सदस्य
BRG के कई सदस्यों ने आयोजन में पेसर (Pacer) के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई —
सौरव — 50 किलोमीटर रन में पेसर।
सनी — 21 किलोमीटर रन में पेसर।
सोनिया — 21 किलोमीटर रन में पेसर।
सुधीर शौकीन — 35 किलोमीटर में पेसर।
प्रीति — 10 किलोमीटर रन में पेसर के रूप में सक्रिय रहीं।

गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस आयोजन में BRG के 75 से अधिक धावकों ने भाग लिया। सभी ने “Run for Ganga – Run for Nation” और “Save River, Save Life” जैसे नारों के साथ दौड़ लगाई।
गंगा किनारे दौड़ना सभी के लिए एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
BRG को मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम में डॉ. किरण छिल्लर को रन एंबेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया, जबकि दीपक छिल्लर ने पेसर कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी निभाई।
आयोजकों ने BRG टीम को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वेद पाल, करणजीत सिंह, पूनम गांधी, शालिनी चक्रवर्ती, अभ्या गोयल, निशांत गोयल, योगेन्द्र सिंह, शिव भारद्वाज, संतोष गौतम, महावीर गौतम, पन्ना लाल, डॉ. विवेक गोयल, डॉ. संजीव जैन, डॉ. दीपक बंसल, सुशील कुमार यादव, अमृत कौर जैसे धावकों ने 21 किलोमीटर रन सफलतापूर्वक पूरी की।
टीम भावना और समाज सेवा का संगम
महिला वर्ग में डॉ. किरण छिल्लर, गीता देवी, अनिता वशिष्ठ, सौम्या यादव, सुनीता भारद्वाज, ललिता पांडे, पूनम गांधी, प्रीति और सोनिया ने अपनी ऊर्जा, फिटनेस और अनुशासन से सबका दिल जीता।
BRG की यह भागीदारी न केवल फिटनेस का प्रतीक रही बल्कि समाज सेवा और पर्यावरण जागरूकता का भी प्रेरक उदाहरण बनी।
गंगा आरती संग हुआ समापन – लिया स्वच्छता का संकल्प
कार्यक्रम का समापन सभी धावकों द्वारा गंगा आरती में भाग लेकर किया गया। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
BRG टीम ने संकल्प लिया कि आगे भी “फिटनेस के साथ समाज सेवा” का संदेश फैलाने के लिए देशभर में ऐसे आयोजन करती रहेगी।
“हमारा उद्देश्य सिर्फ दौड़ना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है —
गंगा हमारी जीवनरेखा है, और इसे स्वच्छ रखना हर भारतीय का कर्तव्य।”
आयोजन के प्रेरणास्रोत – डॉ. राजेश सर्वज्ञ
“गंगा सस्टेनेबिलिटी रन” का यह चौथा संस्करण डॉ. राजेश सर्वज्ञा की प्रेरणा एवं अनुयायी में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य फिटनेस, प्रकृति और आध्यात्मिकता को एक सूत्र में पिरोना था।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित