नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तरप्रदेश के नोएडा और वाराणसी में आयोजित हुई खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन में फिट इंडिया एंबेसडर डा. किरण छिल्लर व दीपक छिल्लर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दीपक छिल्लर व किरण छिल्लर यहां खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की आयोजन समिति के निमंत्रण पर गेम्स की भव्य ओपनिंग, गेम्स और समापन समारोह में शामिल हुए। उनकी इस उपस्थिति से बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के खिलाड़ी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की मेजबानी में 25 मई से 03 जून तक खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का नोएडा व वाराणसी में सफल आयोजन किया गया था। इस सफल आयोजन के उपरांत वाराणसी में गेम्स की भव्य क्लोजिंग सेरेमनी हुई। जिसमे बहादुरगढ से फिट इंडिया अम्बेस्डर दीपक छिल्लर और डा किरण छिल्लर को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए फिट इंडिया अम्बेस्डरो को बुलाया गया था।

फिट इडिया अम्बेस्डर दीपक छिल्लर और डा किरण छिल्लर ने कहा कि जानकर प्रसन्नता हुई कि युवाओं के मन में, आम नागरिकों के मन में प्रतियोगिताओं के प्रति अपार सकारात्मक रुख था। पिछले 1 सप्ताह के अंदर देश के 108 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने कौशल से, अपने सामर्थ्य से प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ ही खेलो इंडिया अभियान को जो गति दी है वह अत्यंत ही अभिनंदनीय है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि और केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह में शामिल हुए।

समारोह की शुरूआत गणेश वन्दना के साथ हुई और सायं 06ः30 बजे से 08ः30 बजे तक समापन समारोह जारी रहा। इसके पश्चात मशाल यात्रा पर आधरित तीन मिनट की लघु फिल्म का प्रदर्शन तथा ड्रोन शो हुआ। समारोह के अंत में सीएम योगी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य अतिथियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण की विजेता टीम पंजाब यूनिवर्सिटी को ट्रॉफी प्रदान की।


More Stories
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र