• DENTOTO
  • क्षेत्र की समस्याओं पर किराड़ी आरडब्ल्यूए ने किया सभा का आयोजन

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 6, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    क्षेत्र की समस्याओं पर किराड़ी आरडब्ल्यूए ने किया सभा का आयोजन

    -रोजमर्रा की समस्याओं पर हुई चर्चा एवं समाधान के लिए तैयार की रणनीति: विकास तिवारी

    नई दिल्ली/- दिनांक 07/07/2024 को आरडब्ल्यूए रतन विहार किराड़ी सुलेमान नगर के पदाधिकारियों द्वारा रतन विहार के निवासियों की दैनिक समस्याओं के निस्तारण हेतु गली नंबर 1 रतन विहार में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव विकास तिवारी एवं प्रधान महिपाल सिंह  द्वारा की गई।

    इस सार्वजनिक सभा में कॉलोनी से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन चिंतन व मंथन हुआ जिनमें निम्नलिखित विषय बैठक का केंद्र बिंदु रहे :

    * कालोनी में MCD द्वारा अधिकृत कूड़ा गाड़ी के न आने से आम जनमानस को असुविधा।

    * नालियों और रोडों की सफाई न होने के कारण नालियां बंद है जिससे गलियों में गंदा पानी एकत्रित होता है।

    * गली नंबर 1 के सामने स्थित तिराहे पर सदैव जाम लगने से कालोनीवासियों के समय की हानि होना।

    * दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाली गई पानी की पाइप लाइन में प्रेशर न आने से मीठे पानी का अभाव व अनायास गंदा पानी आना।

    * दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाले गए सीवर लाइन को निवासियों के घरों से अभी तक नही जोड़ा गया है।

    * पिछली निरस्त पड़ी एसोसिएशन द्वारा किये गए वित्तीय घोटालों को कालोनीवासियों तक पहुंचाना व एसोसिएशन द्वारा खरीदे गए प्लाट को जन साधारण की सुविधाओं के लिए उपयोग में लाना।

    * डीएसआईआईडीसी द्वारा डाली गई रोड की लेवलिंग सही से न होने से जगह जगह पानी भराव एवं फर्नीचर मार्केट रोड पर सीवर के पीटो को कहीं ऊपर नीचे होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित।

    उपयुक्त सभी विषयों पर कालोनीवासियों में गहरा रोष था जिसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर असुविधा से अवगत कराने का प्रस्ताव पारित हुआ एवं पानी की समस्या हेतु दिल्ली जल बोर्ड के पीरा गढ़ी आफिस पर धरना प्रदर्शन करने के सुझाव पर विचार विमर्श किया गया।

    बैठक के अंत में आज हुई जनसभा का ज्ञापन अग्रिम कार्यवाही हेतु विख्यात समाज सेवी रणबीर सोलंकी, चेयरमैन- फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम एवं अध्यक्ष- राष्ट्रीय युवा चेतना मंच व महेश मिश्रा, सचिव- फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम एवं राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय युवा चेतना मंच को सौंपा गया एवं मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष रणबीर सोलंकी एवं सचिव महेश मिश्रा ने उपरोक्त बिंदुओं पर  मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री से मांग की इन समस्याओं को गंभीरता पूर्ण लिया जाए एवम इसपर तत्काल करवाई कर समाधान कराया जाए जिससे कोई भी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox