
नई दिल्ली/- दिनांक 07/07/2024 को आरडब्ल्यूए रतन विहार किराड़ी सुलेमान नगर के पदाधिकारियों द्वारा रतन विहार के निवासियों की दैनिक समस्याओं के निस्तारण हेतु गली नंबर 1 रतन विहार में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव विकास तिवारी एवं प्रधान महिपाल सिंह द्वारा की गई।

इस सार्वजनिक सभा में कॉलोनी से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन चिंतन व मंथन हुआ जिनमें निम्नलिखित विषय बैठक का केंद्र बिंदु रहे :
* कालोनी में MCD द्वारा अधिकृत कूड़ा गाड़ी के न आने से आम जनमानस को असुविधा।
* नालियों और रोडों की सफाई न होने के कारण नालियां बंद है जिससे गलियों में गंदा पानी एकत्रित होता है।
* गली नंबर 1 के सामने स्थित तिराहे पर सदैव जाम लगने से कालोनीवासियों के समय की हानि होना।
* दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाली गई पानी की पाइप लाइन में प्रेशर न आने से मीठे पानी का अभाव व अनायास गंदा पानी आना।
* दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाले गए सीवर लाइन को निवासियों के घरों से अभी तक नही जोड़ा गया है।
* पिछली निरस्त पड़ी एसोसिएशन द्वारा किये गए वित्तीय घोटालों को कालोनीवासियों तक पहुंचाना व एसोसिएशन द्वारा खरीदे गए प्लाट को जन साधारण की सुविधाओं के लिए उपयोग में लाना।
* डीएसआईआईडीसी द्वारा डाली गई रोड की लेवलिंग सही से न होने से जगह जगह पानी भराव एवं फर्नीचर मार्केट रोड पर सीवर के पीटो को कहीं ऊपर नीचे होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित।

उपयुक्त सभी विषयों पर कालोनीवासियों में गहरा रोष था जिसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर असुविधा से अवगत कराने का प्रस्ताव पारित हुआ एवं पानी की समस्या हेतु दिल्ली जल बोर्ड के पीरा गढ़ी आफिस पर धरना प्रदर्शन करने के सुझाव पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक के अंत में आज हुई जनसभा का ज्ञापन अग्रिम कार्यवाही हेतु विख्यात समाज सेवी रणबीर सोलंकी, चेयरमैन- फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम एवं अध्यक्ष- राष्ट्रीय युवा चेतना मंच व महेश मिश्रा, सचिव- फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम एवं राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय युवा चेतना मंच को सौंपा गया एवं मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष रणबीर सोलंकी एवं सचिव महेश मिश्रा ने उपरोक्त बिंदुओं पर मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री से मांग की इन समस्याओं को गंभीरता पूर्ण लिया जाए एवम इसपर तत्काल करवाई कर समाधान कराया जाए जिससे कोई भी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे।

More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ