नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- नकली CBI अधिकारी बनकर की थी डकैती ,दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डकैती के मामले में चार साल से फरार चल रहे एक बदमाश को हरियाणा के पलवल ज़िले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम नरेंदर उर्फ़ सन्नी है जो हरियाणा के पलवल ज़िले का ही रहने वाला है। आरोपी ने साल 2017 में नकली CBI अधिकारी बनकर अपने दो साथियो के साथ मिलकर करोल बाग़ के एक घर में डकैती डाली थी लेकिन साल 2020 में आरोपी अपनी पत्नी की बीमारी के चलते कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आ गया लेकिन पैरोल की समय सीमा ख़तम होने के बाद भी उसने कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं किया।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की इस वारदात का आरोपी हरियाणा के पलवल ज़िले में अपना नाम और पहचान छिपकर रह रहा है। इसे दबोचने के लिए एसीपी रमेश लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनमीत मलिक ,SI सुशील कुमार ,ASI सुरेश ,हेड कांस्टेबल मोनित सिंह ,सचिन कुमार और कांस्टेबल योगेंदर की टीम बनाई गई। पुलिस ने हरियाणा के पलवल ज़िले में ट्रैप लगाकर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में इस बदमाश ने बताया की उसकी अपने गांव में किसी से रंजिश है जिसके चलते उसका छोटा भाई भी हत्या के एक मामले में फरीदाबाद जेल में बंद है। कर वह अपने भाई को जेल से बाहर लाने के लिए उसकी पैरवी कर रह था और साथ ही कमीशन के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम भी कर रहा था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति गरमाई: बीजेपी और पाकिस्तान से मिली प्रतिक्रियाएँ
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
आरजेएस पीबीएच प्रवासी माह के प्रथम दिन “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025” का आगाज
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
रूस के जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में विस्फोट में मौत