मानसी शर्मा/- विश्व कप में 2023 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से विराट ने मैच जीताऊ पारी खेली। हालांकि कोहली शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 95 रनों की पारी से करोड़ों फैंस का दिल जीता। इसके साथ ही वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं सांसद गौतम गंभीर ने फिर से कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है। गंभीर ने कहा-विराट कोहली को आप फिनिशर नहीं बोल सकते हैं। जो जीत का आखिरी रन बनाता है, वो फिनिशर होता है। फिनिशर 11वां खिलाड़ी भी हो सकता और सलामी बल्लेबाज भी, लेकिन कोहली मास्टर चेजर है। मैच जीताने के लिए अंत तक टिके रहते हैं।
इस विश्व कप विराट के नाम 3 अर्धशतक और एक शतक
मैच में कोहली का आखिरी तक टिकना बेहद जरूरी था और उन्होंने किया भी वैसा ही। हालांकि, कोहली टीम को जीत की दहलीज पर लाकर आउट हो गए थे। उनका शतक 5 रन से चूकने पर दर्शक काफी निराश दिखे। इस विश्व कप में विराट के नाम 3 अर्धशतक और एक शतक है। अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते तो वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर लेते।
20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में 22 अक्टूबर को पूरे 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया है। गेंदबाजी में मो. शमी ने कमाल किया। शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला था। शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार