कोलकाता/उमा सक्सेना/- पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में पश्चिम बंगाल भय, भ्रष्टाचार और अवैध घुसपैठ का केंद्र बन गया है। अमित शाह ने दावा किया कि वर्ष 2026 में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद घुसपैठ पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी और दोषियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।
घुसपैठ केवल बंगाल नहीं, देश की सुरक्षा का मुद्दा: शाह
गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल की सीमाओं से हो रही अवैध घुसपैठ सिर्फ राज्य की समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश की संस्कृति, सामाजिक ताने-बाने और सुरक्षा को बचाने के लिए सीमाओं को मजबूत करना बेहद जरूरी है। शाह ने स्पष्ट किया कि टीएमसी सरकार यह जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है।
‘15 साल में भय और भ्रष्टाचार बना पहचान’
अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के लगभग 15 वर्षों के शासन में पश्चिम बंगाल की पहचान भय, भ्रष्टाचार और कुशासन से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता असुरक्षा और अनिश्चितता के माहौल में जीने को मजबूर है। शाह ने दावा किया कि टीएमसी सरकार ने घुसपैठियों को संरक्षण देकर राज्य की कानून-व्यवस्था को कमजोर किया है।
भाजपा सरकार बनने पर सांस्कृतिक पुनर्जागरण का वादा
गृह मंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य के गौरव और सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प भाजपा का है।
विकास और गरीब कल्याण को मिलेगी प्राथमिकता
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीब कल्याण, रोजगार, बुनियादी ढांचा और सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। शाह ने कहा कि भाजपा जनता को केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस और पारदर्शी शासन देने का वादा करती है।
विधानसभा चुनावों को लेकर दिखा जनसंकल्प
गृह मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बंगाल की जनता में बदलाव का स्पष्ट संदेश दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि लोग भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं और विकास, विरासत तथा सुशासन वाली सरकार के लिए संकल्पबद्ध नजर आ रहे हैं।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन