
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया। सरकार का यह कदम कोविड के मामलों में कल के मुकाबले लगभग 20 फीसदी की तेजी दर्ज आने के बाद लिया गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए। अब इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 42 लाख 31 हजार 909 हो गई है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यटन केंद्र बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के चलते स्वास्थ्य को भारत में विकास से जोड़ा गया है। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। वह, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एशिया स्वास्थ्य 2021 सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की थीम ’बेहतर कल के लिए स्वास्थ्य सेवा में बदलाव’ है। मंडाविया ने कहा कि इससे पहले स्वास्थ्य का मतलब केवल इलाज समझा जाता था लेकिन अब स्वास्थ्य को विकास के साथ जोड़ दिया गया है। केवल एक स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध देश बन सकता है और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य सोच है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए पहुंच, जवाबदेही व जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है और इन सेवाओं को और बेहतर बनानने की ओर लगातार काम करने में जुटी हुई है।
भारत में नवंबर में कोरोना वैक्सीन के टीकों की 30 करोड़ खुराकें होंगी। इनमें कोवाक्सिन की छह करोड़ खुराक, कोविशील्ड की 22 करोड़ खुराक और जायडस कैडिला की जायकोव-डी की दो करोड़ खुराक शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में पूर्ण टीकाकरण के लिए अगले एक महीने तक चलने वाला ’हर घर दस्तक’ घर-घर टीकाकरण अभियान धनवंतरी दिवस के अवसर पर 2 नवंबर को शुरू किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन