नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। बीते सोमवार को कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी जानकारी खुद कॉमेडी किंग ने ट्वीट कर दी। कपिल शर्मा के ट्वीट के बाद से ही उन्हें बेटी के लिए खूब सारी बधाइयां मिलीं। पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा से लेकर बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल ने भी कपिल शर्मा को बेटी के आने की बधाई दी। लेकिन इन सब में कॉमेडी के सरदार सुनील ग्रोवर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। कपिल शर्मा के पापा बनने के पर सुनील ग्रोवर ने भी अपना रिएक्शन दिया, साथ ही कपिल शर्मा के ट्वीट पर रिप्लाई कर उन्हें बधाई दी।
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, बधाई हो, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। सुनील ग्रोवर के इस रिएक्शन ने लोगों को काफी हद तक हैरान करके रख दिया। दरअसल, द कपिल शर्मा शो के पिछले सीजन के दौरान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच नोक-झोंक हो गई थी, जिसके बाद से सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया। यहां तक कि इस बार भी उन्होंने द कपिल शर्मा शो में आने की सभी अटकलों को दूर करते हुए कहा था कि मैं परेशान हो चुका हूं।
सुनील ग्रोवर के अलावा टीवी एक्टर अली असगर ने भी कपिल शर्मा को बेटी के आने पर बधाई दी। इनके अलावा टाइगर श्रॉफ, कियारा अडवाणई, यो यो हनी सिंह जैसे कई कलाकारों ने भी कपिल शर्मा को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं दीं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों द कपिल शर्मा शो से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। अपने शो के सभी कलाकारों कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती के साथ मिलकर कपिल शर्मा हर हफ्ते खूब धूम मचाते हैं। वहीं, सुनील ग्रोवर ने भी टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी खूब पहचान बना ली है।
More Stories
नाना पाटेकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किए बड़े खुलासे, कहा- ‘मैं बहुत हिंसक था’
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मचाई धूम, पहले दिन 68 करोड़ की कमाई
सलमान खान की जिंदगी में बढ़ती मुश्किलें, मारने की साजिश का हुआ खुलासा
सलमान खान का 59वां जन्मदिन: ‘सिकंदर’ के फर्स्ट लुक और बड़े ऐलान की हो सकती है घोषणा
मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा, महिला गिरफ्तार
“आंख से आंख मिलाने से बचें नहीं…”, तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी