
उत्तराखंड/रुद्रप्रयाग/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर बीती शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा गुप्तकाशी के पास कुंड क्षेत्र में हुआ, जहाँ छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक मैक्स वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। पहाड़ी से अचानक भारी पत्थर और मलबा गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ड्राइवर की मौके पर मौत, तीर्थयात्री घायल
इस दर्दनाक हादसे में वाहन चालक राजेश सिंह रावत (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह टिहरी गढ़वाल के लंबगांव के निवासी थे। वाहन में सवार पांच तीर्थयात्री घायल हुए हैं, जिनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। ये सभी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैं और केदारनाथ यात्रा पर निकले थे।
राहत कार्य में लगी SDRF और NDRF टीमें
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ SDRF और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया। दो तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन को हल्की चोटें आई हैं। लगातार बारिश और गिरते मलबे के चलते राहत कार्य में रात भर काफी बाधा आई, लेकिन सुबह मौसम में सुधार होने पर बचाव कार्य दोबारा शुरू किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD) ने 31 मई और 1 जून 2025 के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचें और मौसम की जानकारी लेते रहें।
प्रशासन की अपील
भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं और मौसम की चेतावनियों को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति की जानकारी ज़रूर लें और आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी