नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सोम बाजार में भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान के लिए एक विशाल जनसभा में लोगों से वोट देने की अपील की। इस मौके पर उन्होने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कि केजरीवाल की झूठ की दूकान आने वाली 8 फरवरी को बंद होने वाली है और केजरीवाल का जेल जाना तय है। इस मौके पर विशाल जनसभा में मौजूद लोगों ने नारे लगाकर नायब सैनी का स्वागत किया। वहीं नजफगढ की विभिन्न एसोसिएशनों ने नायब सैनी का पगड़ी बांधकर व विशाल फूलों की माला पहनकर स्वागत किया।

हालांकि नायब सैनी ने भी दिल्ली की टूटी सड़कों व जाम का स्वाद चख लिया। जिनका वजह से वह नजफगढ़ की जनसभा में तय समय से पूरा डेढ़ घंटा देर से पंहुचे लेकिन फिर भी लोग उनके इंतजार में बैठे रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता संभाल रहे है लेकिन जैसे ही चुनाव आये तो उन्होने अपनी कमी को छिपाने के लिए यमुना में जहर होने का झूठ बोल दिया ताकि लोग उनसे यमुना की सफाई को लेकर सवाल न पूछ सके।

उन्होंने कहा कि मै आपसे पूछता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के लाखों लोग रहते है और दिल्ली-हरियाणा की आपस में रिश्तेदारी भी है तो फिर कैसे हम यमुना के पानी में जहर मिला सकते है। भाइयों केजरीवाल ने जो झूठ बोला है उसका जवाब उसे जनता 5 फरवरी को देगी। उन्होने कहा कि दिल्ली का सही मायने में विकास भाजपा ही कर सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार स्वयं दिल्ली को देखने का ऐलान किया है। वैसे भी जहां भी भाजपा सरकार है वहां अमन-चैन व विकास की बयार बह रही है। हमने हरियाणा में बिना भेदभाव के विकास व बिना हर्जी खर्ची युवाओं को उनकी मेहनत व प्रतिभा के हिसाब से नौकरियां दी है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार दिल्ली को विश्व स्तर की राजधानी बनाने का काम करेगी। जबकि केजरीवाल ने दिल्ली को 10 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होने लोगों से 5 फरवरी को नीलम कृष्ण पहलवान को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि देश को पीएम मोदी, दिल्ली को भाजपा और नजफगढ़ को नीलम कृष्ण पहलवान संभालेगी और सभी के काम बिना किसी भेदभाव के होगें। हम सब मिलकर एक बार फिर नजफगढ़ को विकास में नंबर वन बनायेंगे। इसके साथ ही उन्होने सीएम सैनी का नजफगढ़ में पधारने और उनके लिए वोट मांगने पर आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि जीतने के बाद वह सबका साथ-सबका विकास के नारे को साकार करेंगी। नजफगढ़ जनसभा में मध्य प्रदेश से सांसद भारती पारधी, जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा, पार्षद देवेंद्र डबास, पूर्व पार्षद सत्यपाल मलिक, चैतन्य भरत सिंह, विजय गुम्बर ,चंदरभान मित्तल, दीपक हुड्डा ,पूर्व राष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी, भाजपा नेता हरेंद्र सिंघल, सुशील मित्तल, अशोक मित्तल, मुकेश देशवाल, दिनेश डागर, प्रदीप शौकीन,संदीप सहरावत, संजय कबलाना, चारो मण्डल अध्यक्ष विक्रम तहलान,अशोक गोदारा,अनिल डागर एवं बर्ह्म सोलंकी, राजवीर डबास, प्रवीण शर्मा, कृष्ण मक्कड़ ,श्याम परूथी ,राहुल सहगल दीपक यादव राजू सहगलजसवीर सोलंकी संयोजक, ओमप्रकाश सहरावत, प्रवासी प्रभारी माधव सिंह,अनिल अनेजा,अनिल जैन, अमित सैनी, राजेश सैनी, भारत बजाज ,पृथ्वीराज सैनी, बबीता दहिया, वेदवती यादव, अनीता डागर, मुनेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सुधीर यादव, छत्रपाल यादव,दिनेश शेखावत, दिलावर यादव, वीनू तहलान पंकज शौकीन,अरुणा शौकीन, अशोक दीक्षित, राजू सहगल,कर्मबीर फौजी गायक,ऍम डी राजेश शर्मा मान सिंह तहलान, बिटू टक्कर गुलु डागर एवं मनीषा स्वामी आदि गणमान्य व्यक्तियों भी उपस्थित रहे ।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए