
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कांग्रेस ने मोदी सरकार के श्वेत पत्र के जवाब में ब्लैक पेपर जारी किया है जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई अन्य विषयों पर मोदी सरकार की विफलताओं’ का उल्लेख किया गया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह ’ब्लैक पेपर’ जारी किया।
बता दें कि मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश केंद्रीय अंतरिम बजट में घोषणा की थी कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन की तुलना भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन से करने के लिए एक ’श्वेत पत्र’ लाएगी।
कांग्रेस पार्टी ने काला पेपर जारी करते हुए इसे ’10 साल, अन्याय काल’ नाम दिया है। उन्होंने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी विफलतायें छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे में इस सरकार के खिलाफ ’ब्लैक पेपर’ लाने का फैसला किया गया। कांग्रेस ने यह ’ब्लैक पेपर’ ऐसे समय जारी किया है जब सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 10 साल के कार्यकाल पर एक ’श्वेत पत्र’ जारी करने की घोषणा की है।
सरकार की नाकामियों के बारे में बताएंगे
खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ’आज हम सरकार के खिलाफ ’ब्लैक पेपर’ ला रहे हैं। पीएम मोदी जब भी संसद में अपने विचार रखते हैं, तो अपनी विफलताओं को छिपाते हैं। वहीं, जब हम सरकार की विफलताओं के बारे में बात करते हैं तो उसे महत्व नहीं दिया जाता। इसलिए हम ब्लैक पेपर निकालकर जनता को सरकार की नाकामियों के बारे में बताना चाहते हैं।’
खड़गे ने कहा, ’ब्लैक पेपर’ बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और किसानों के संकट के संबंध में नरेंद्र मोदी सरकार की ’विफलताओं’ को उजागर करता है।’
बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ। यह सत्र, इस साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से पहले का आखिरी सत्र, जो 10 फरवरी को स्थगित होने वाला है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा