नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किये जाने को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र उजवा ने मोटे अनाज पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें करीब 100 किसानों ने भाग लेकर न केवल इस पर चर्चा की बल्कि पीएम मोदी के इस कदम की सराहना भी की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में होने वाली ग्लोबल मिलेट्स (मोटा अनाज) कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कर दिया है। यह कॉन्फ्रेंस दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर (आईएआरआई) कैंपस में आयोजित की गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 पर एक डाक टिकट और सिक्के का अनावरण भी किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के आयोजन न केवल वैश्विक भलाई के लिए जरूरी हैं, बल्कि वैश्विक भलाई में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
वहीं आज कृषि विज्ञान केंद्र उजवा दिल्ली में भी मोटे अनाज को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 100 से ऊपर किसान मौजूद थे। कार्यक्रम में चर्चा के दौरान किसानों ने मोटे अनाज पर पीएम के कदम की सराहना की। इसमें डॉ डी के राणा, डॉ रितु सिंह, डॉ समरपाल सिंह, श्री राकेश सिंह, कैलाश, डॉ जय प्रकाश और अन्य कार्यक्रम का समन्वय कर रहे कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी सहायक कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया।
-मोटे अनाज पर 100 किसानो ने की चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी