मानसी शर्मा/- बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पेसमेकर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया बुधवार, 1 अक्टूबर को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई। परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि वे 3 अक्टूबर से फिर से काम पर लौट आएंगे और अपने निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने की खड़गे से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा की।
बेटे प्रियांक खड़गे ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
कर्नाटक सरकार में मंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि:
“पेसमेकर लगाने की प्रक्रिया सफल रही है। यह एक छोटी और सामान्य मेडिकल प्रक्रिया थी। उनकी हालत अब स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे 3 अक्टूबर से फिर से सक्रिय रूप से काम शुरू कर देंगे।”
उन्होंने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का धन्यवाद भी अदा किया।
फीवर, थकान और पैर दर्द के बाद सलाह मिली थी
परिवार के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे को हाल ही में बुखार, थकान और पैरों में दर्द की शिकायत थी। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पेसमेकर इम्प्लांट कराने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई।
कांग्रेस और अन्य दलों की शुभकामनाएं
खड़गे की सर्जरी की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका