नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश की राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या में फरार चल रहे ओलंपियन सुशील पहलवान की अब कभी भी गिरफ्तारी, हो सकती है। पुलिस को सुशील की लोकशन को लेकर अहम सबुत हाथ लगे है जिसे देखते हुए पुलिस गुरूग्राम, उत्तराखंड, जींद, पंजाब व बहादुरगढ़ में पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नही है।
यहां बता दें कि पहली बार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का फुटेज सामने आया है। सुशील मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसमें वह एक कार में एक अन्य शख्स के साथ बैठा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज उस दौरान का है जब घटना के बाद वह उत्तराखंड की ओर भाग रहा था। तकनीकी सर्विलांस में भी उसके उत्तराखंड की ओर जाने की बात सामने आई थी। तकनीकी जांच के जरिए पुलिस आरोपी सुशील पहलवान समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है। जिसके तहत पुलिस को मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सुशील का फुटेज मिला। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुशील के साथ कार में मौजूद व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसकी धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है ताकि उसके जरिए यह पता लगाया जा सके की घटना को अंजाम देने के बाद सुशील कहां गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उत्तराखंड के एक आश्रम में है। वहीं कुछ का मानना है कि वह नेपाल भी भाग सकता है।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुशील पेशेवर अपराधी की तरह बर्ताव कर रहा है। वह कई सिम कार्ड के जरिए अपने सहयोगियों के संपर्क में रहता है। वह पुलिस की जांच भटकाने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से सर्विलांस पर लगे अपने सिम का इस्तेमाल करवाता है। ताकि पुलिस को लगे कि सुशील दिल्ली के आसपास मौजूद है। अब जांच की कड़ियां पंजाब से भी जुड़ गई हैं। दरअसल, सागर पहलवान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के लिए वांटेड पहलवान सुशील कुमार के पास जो मोबाइल है, वह बठिंडा निवासी सुखबीर सिंह उर्फ काला पहलवान के नाम पर है। थाना सदर के सब इंस्पेक्टर बेअंत सिंह ने यह जानकारी दी। सुखबीर सिंह सुशील कुमार का साथी रह चुका है। जांच के दौरान पुलिस को कई सिम नंबरों का पता चला है। जिसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस सुशील की तलाश में बहादुरगढ़ में भी छापेमारी कर चुकी है लेकिन वहां सुशील का कोई पता नही चला। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सुशील एक बार फिर अदालत से जमानत की गुहार लगा सकता है या फिर आत्मसमर्पण भी कर सकता है।
आपको बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात पहलवानों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया था। इसमें कुछ पहलवान बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर के रूप में हुई थी।
-मेरठ के टोल प्लजा पर लगे सीसीटीवी में लोकेशन को लेकर हुआ अहम खुलासा
-सागर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पहलवान सुशील, गुरूग्राम, उत्तराखंड, जींद, पंजाब व बहादुरगढ़ में पुलिस कर रही छापेमारी
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी