
मानसी शर्मा /- दिल्ली के लाल किले से लगे मैदान में आयोजित दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) को विजया दशमी के दिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने रावण के पुतले का दहन किया। लेकिन मुख्य अतिथि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को आग लगाने से पहले ही उनका पुतला जमीन पर गिर गया, इससे पहले कि रनौत को तीर चलाकर आग लगा पाती.
दशहरे की सबसे महत्वपूर्ण रस्मों में से एक है रावण दहन। दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी महिला ने कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में रावण के पुतले को जलाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
तीर छोड़कर लगाया जय श्री राम का नारा
जय श्री राम कहते हुए कंगना रनौत ने तीर चलाकर रावण के पुतले पर आग लगाई। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लोग, अधिकांश महिलाएं, अभिनेत्री को देखने आए। दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, “लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है।””
कंगना ने कार्यक्रम में अपनी फिल्म तेजस का भी प्रचार किया, जो 27 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। उनका कहना था कि यह फिल्म भारतीय सैनिकों की दुःख भरी जिंदगी पर आधारित है। अभिनेत्री ने कहा, “यह फिल्म दिखाएगी कि कैसे हमारे भारतीय सैनिक हमारी रक्षा करते हैं और अपनी जान देने में जरा भी हिचकते नहीं”.
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा