
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। ओआईसी ने जम्मू-कश्मीर पर भड़काऊ बयान दिया है। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि “27 अक्टूबर 2023 को जम्मू-कश्मीर पर भारत के कब्जे के 76 साल पूरे हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के विवाद को हल करने के लिए ओआईसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत ठोस कदम उठाने के आह्वान को दोहराता है।“ ओआईसी ने जम्मू कश्मीर में फिर से धारा 370 बहाल करने की मांग दोहराई है। उसके साथ भारत पर कई और आरोप लगाए हैं।

57 इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने आगे कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार को लेकर उनके साथ हैं। इस्लामिक शिखर सम्मेलन और ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक के निर्णयों और प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने भारत से जम्मू-कश्मीर के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया है। साथ ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में खत्म किए गए अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग की है।
पहले भी दिए हैं ऐसे बयान
ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन ने पहली बार भारत और कश्मीर को लेकर इस तरह के बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी ओआईसी की बैठकों में भारत के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। भारत की ओर से कश्मीर की आलोचना पाकिस्तान की पहल पर ओआईसी की बैठकों में पहले भी हो चुकी है। पिछले साल भी व्प्ब् ने कश्मीर को लेकर भारत पर कई आरोप लगाए थे। संगठन ने आरोप लगाया था कि भारत ने अवैध रूप से और एकतरफा कार्रवाई करके 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर की कानूनी स्थिति को अवैध रूप से बदल दिया था। ओआईसी के बयान के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जाता है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत पर प्रेशर बनाया जा सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा