नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर -वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आरजेएस पीबीएच के 224 वें वेबिनार को “विश्व परिवार और मातृ दिवस“ पर ऑस्ट्रेलिया से श्वेता गोयल ने को-ऑर्गेनाइज कर साबित कर दिया कि “हम भारत के लोग : हम सब एक हैं।“ कार्यक्रम की विशेष अतिथि व मॉडरेटर आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ग्रेटर नोएडा की प्राचार्या डॉ अभिलाषा गौतम ने मां पर कविता के रूप में भावांजलि प्रस्तुत की।
जमशेदपुर के समाजसेवी अरविंद तिवारी द्वारा मां की वंदना से वेबिनार प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सह-आयोजक और ऑस्ट्रेलिया से ट्रू आरजेएशिएन ग्रंथ 03 श्वेता गोयल ने ओपनिंग रिमार्क्स और आदि शंकराचार्य, संत सूरदास, जे. कृष्णमूर्ति और फ्लोरेंस नाइटिंगेल (अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस) के 12 मई जन्मदिवस पर आरजेएस की ओर से कोटि कोटि नमन् किया।
राम-जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) के आभासी मंच पर मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारीज संस्थान महिला विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी और विशिष्ट अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर डा.बीके सविता दीदी, अध्यक्ष मारवाह स्टूडियो नोएडा, ब्रॉडकास्टिंग के निदेशक सुशील भारती और मुख्य वक्ता 42 पुस्तकों के लेखक व मोटीवेशनल स्पीकर जेपीएस जॉली (जॉली अंकल) यंग गेस्ट अपनी पोती रब्बानी जॉली के साथ संबोधन और आरजेसियंस के साथ संवाद स्थापित किए।
वक्ताओं ने कहा कि विश्व की सुख-समृद्धि और शांति की बुनियाद हैं परिवार और मां। सकारात्मक सोच हमारी कई समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। सादा जीवन उच्च विचार रखें तो हमारे पास पर्याप्त समय और संसाधन हैं जो हमें एकजुट रख सकते हैं। ट्रू आरजेएशिएन ग्रंथ 03 लाफ्टर एंबेसडर कुलदीप राय ने सपरिवार खुश रहने के टिप्स दिए। ट्रू आरजेएशिएन ग्रंथ 03 आर एस कुशवाहा ने कहा कि हम जहां जाते हैं उसे अपने परिवार की तरह ही मानते हैं,उसका ख्याल रखते हैं।
इंटरैक्टिव सेशन में मोटीवेशनल स्पीकर सुरजीत सिंह दीदेवार,कबीरपंथी साधू प्रेम सागर, एडवोकेट सुदीप साहू, दूरदर्शन कर्मी इसहाक खान, एसोसिएट प्रोफेसर डा ज्योति तिवारी, पत्रकार सोनू मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में उदय मन्ना ने 19 मई 2024को सृष्टि की रचना और जैव विविधता पर
सुबह 11 आयोजित वेबिनार में जुड़ने का निमंत्रण दिया। इसके सह-आयोजक हैं दीदेवार जीवन ज्योति, पटेल नगर दिल्ली।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी