
मानसी शर्मा / – सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की तरफ से ये हलफनामा पेश किया गया है। इस हलफनामें कहा गया है कि हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। हमने चुनाव आयुक्त को चुनावी बॉन्ड से संबंधित सभी जानकारी साझा कर दी है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया कि शीर्ष अदालत के आदेश के अनुपालन करते हुए भारत के चुनाव आयोग कोप्रत्येक चुनावी बांड की खरीद की तारीख, खरीदार का नाम और खरीदे गए चुनावी बांड का मूल्य प्रस्तुत किया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि बैंक ने चुनाव आयोग को चुनावी बांड के नकदीकरण की तारीख, योगदान प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के नाम और उक्त बांड के मूल्य के बारे में विवरण भी प्रस्तुत किया है। एसबीआई का कहना है कि डेटा 12 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 के बीच जिनमें से 22,217 बॉन्ड खरीदे और 22,030 भुनाए गए है। बांड के संबंध में प्रस्तुत किया गया है।
इलेक्टोरल बॉन्ड पर 11 मार्च को हुई थी सुनवाई
इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई हुई थी। इस दौरान एसबीआई को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी डिटेल साझा करने के लिए 30जून तक की मोहलत मांगी थी। उच्च अदालत ने साफ कहा है कि आदेश का पालन किया जाए और सभी जानकारी 12 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंप दी जाएं।
एसबीआई की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील हरीश साल्वे
इस दौरान एसबीआई की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील हरीश साल्वे ने इलेक्टरोल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए और वक्त मांगा। सुनवाई के दौरान साल्वे ने कहा कि कोर्ट ने SBI को बॉन्ड की खरीद की जानकारी देने के निर्देश दिए थे, जिसमें खरीदारों के साथ-साथ बॉन्ड का मूल्य जैसी जानकारी देने के लिए कहा गया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा