अनीशा चौहान/- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे – UBT) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की मंजूरी पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस फैसले को ‘अमानवीय’ और ‘देश की भावनाओं का अपमान’ बताया। राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की तैयारी क्यों हो रही है? क्या अब खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे?
पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर साझा
संजय राउत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह चिट्ठी साझा की। इसमें उन्होंने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों का खून अभी सूखा भी नहीं है और उनके परिवारों के आंसू भी थमे नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान है। राउत ने इसे कश्मीर के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति का भी अनादर करार दिया।
क्रिकेट को लेकर उठाए गंभीर सवाल
पत्र में राउत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत लगातार नुकसान झेल रहा है और ऐसे समय में क्रिकेट मैच की मंजूरी देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या इस मैच की मंजूरी के पीछे आर्थिक हित जुड़े हुए हैं। उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम लेते हुए पूछा कि क्या इस निर्णय से किसी खास राजनीतिक दल को वित्तीय लाभ हो सकता है।
“अगर महाराष्ट्र में होता मैच, तो रोकती शिवसेना”
राउत ने आगे कहा कि यदि यह मैच महाराष्ट्र में आयोजित हो रहा होता, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इसे हर हाल में बाधित करती। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदुत्व और देशभक्ति के मूल्यों को प्राथमिकता देना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की मंजूरी इन मूल्यों के खिलाफ है।


More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा