अनीशा चौहान/- 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जसप्रीत बुमराह।
सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी
टीम इंडिया की कप्तानी इस बार भी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतर सकते हैं। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उपकप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी पोजीशन अभी तय नहीं है, लेकिन उनके शामिल होने से टीम का टॉप ऑर्डर और मजबूत हुआ है।
बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
तेज गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर होगा। उनके साथ अर्शदीप सिंह नई गेंद साझा करेंगे, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हर्षित राणा निभाएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजों की रेस में थे, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई।
ऑलराउंडर्स से मजबूत हुई टीम
टीम इंडिया के स्क्वॉड में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे, जबकि अक्षर पटेल अपने ऑलराउंड कौशल से टीम को संतुलन देंगे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम की गहराई और लचीलापन दोनों बढ़ेगा।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?