
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने जीव जंतुओं के साथ खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर बड़ा अपराध किया है। उसके खिलाफ सबूत मजबूत हैं और दावा कमजोर है। चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी सांपों के जहर निकालकर उनका ड्रग्स, गोली बनाकर उस नशीले पदार्थ को नशे के रूप में इस्तेमाल करते थे। नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि यूट्यूबर ने विभिन्न प्रजातियों के सांपों के साथ खतरनाक वीडियो शूट किए थे। उन्होंने सांपों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया, जो गैरकानूनी है। एल्विश यादव ने विदेशी युवक-युवतियों को पार्टी में बुलाकर उनसे सांपों के साथ वीडियो शूट करवाए।
प्रतिबंधित सांपों का जहर निकालकर ड्रग्स बनाए
उन्होंने प्रतिबंधित सांपों का जहर निकालकर उससे ड्रग्स बनाए और उन्हें नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल नशे के लिए किया। जो गैरकानूनी है। उन्होंने विदेशी युवक-युवतियों को पार्टी में बुलाकर उनसे सांपों के साथ वीडियो शूट करवाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिबंधित सांपों का जहर निकालकर उससे ड्रग्स बनाए और उन्हें नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया।
पुलिस के आरोपों को बताया गलत
चार्जशीट के अनुसार, एल्विश ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि सांपों और छिपकलियों का इस्तेमाल केवल शूटिंग के लिए किया गया था, नशे के लिए नहीं। लेकिन ये करना भी गलत था, मुझे पता था। उसने राहुल सपेरे या किसी अन्य सपेरे को जानने से इनकार किया और कहा है कि उसने कभी भी रेव पार्टी में सांप नहीं मंगवाए। उसने बताया है कि पार्टी का खर्च कभी-कभी उनके दोस्तों द्वारा उठाया जाता था। उसने नोएडा पुलिस के आरोपों को गलत बताया है। एल्विश ने कहा है कि मैं राहुल या किसी और सपेरे को नहीं जानता और सांप पार्टी में नहीं मंगाता था।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला