
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से जुड़े दो शार्प शूटरों का नाम सामने आया है, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। इन शूटरों के नाम धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा हैं, जो बहराइच जिले के गंडारा गांव के रहने वाले हैं।
धर्मराज कश्यप की मां का बयान:
धर्मराज की मां कुसुमा ने बताया कि उनका बेटा पिछले दो महीने से मुंबई में रह रहा था। वह मुंबई नहीं, बल्कि पुणे कबाड़ का काम करने के लिए गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में तब जानकारी मिली, जब पुलिस उनके घर आई।
शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की मां का बयान:
शिवा की मां सुमन ने बताया कि उनका बेटा पुणे में भंगार (कबाड़) का काम करता था। उन्होंने कहा कि पुलिस के आने से पहले उन्हें भी इस हत्याकांड के बारे में कुछ नहीं पता था। उनका कहना था कि उनका बेटा इस तरह के काम में शामिल नहीं था।
गांव के प्रधान का बयान:
गंडारा गांव के प्रधान पति मोहम्मद हसनैन ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि धर्मराज दो महीने पहले और शिवा लगभग 7-8 महीने पहले गांव से निकले थे। उनके मुताबिक, गांव से जाने के बाद इन दोनों से फोन पर कम ही बात हो पाती थी।
यह हत्याकांड मुंबई में राजनीतिक जगत में हलचल पैदा कर रहा है, और अब पुलिस इस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश से जुड़े अपराधियों का नाम भी सामने आ रहा है।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी