नई दिल्ली/जनकपुरी/शिव कुमार यादव/- देश में कृषि व फसलों को नया आयाम देने के लिए राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान तथा कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर राजस्थान के बीच एक अनुबंध हुआ है जिसे लेकर एनएचआरडीएफ एवं कुषि विश्वविद्यालय जोधपुर के अधिकारियों ने दिल्ली में आपस में मुलाकात की। इस मौके पर एनएचआरडीएफ के अपर निदेशक डॉ पी के गुप्ता ने कहा कि इस अनुबंध से देश के किसानों को फायदा होगा। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर राजस्थान के उपकुलपति डॉ. वी आर चौधरी 27 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के मुख्यालय जनकपुरी, नई दिल्ली पंहुचे। इस अवसर पर डॉ पी के गुप्ता, अपर निदेशक, राष्टीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने उपकुलपति का पुष्प गुच्छो एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया।
उपकुलपति महोदय ने इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के साथ अपना अनुभव बताया कि इस संस्थान ने प्याज और लहसुन की बहुत सी प्रजातियों को विकसित किया हैं जिससे राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही साथ यह भी बताया की इसके अलावा भी यह संस्थान अलग अलग विषयों जैसे मशरूम उत्पादन, माली प्रशिक्षण, बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता हैं।
इस संस्थान के अपर निदेशक, डॉ पी के गुप्ता ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर राजस्थान के साथ जो अनुबंध हुआ हैं उससे राजस्थान के किसानों को बहुत ही लाभ हो रहा हैं। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इस अनुबंध से दोनों संस्थानों की टेक्नोलाजी आपस मे आदान प्रदान किया जा रहा हैं और अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को नई टेक्नोलाजी से अवगत कराया जाएगा जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवस्ताव, उप निदेशक, श्री संजय सिंह, सहायक निदेशक, श्री ज्ञान प्रकाश दुवेदी, सहायक निदेशक, डॉ. एस के तिवारी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, श्रीमती विजेता डबास, सह लेखा अधिकारी, श्री एस.सी. तिवारी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, श्री सुधीर सिंह, श्री संजीव सहरावत, इंजीनियर, श्री आकाश उपाध्याय, तकनीकी अधिकारी तथा सभी कर्मचारी गण भी समारोह में सम्मलित हुए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी