मानसी शर्मा/- अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से चर्चा में आ गए है। उन्होंने दिवाली पर एक ट्विट किया और साथ ही अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। लेकिन इस पोस्ट के साथ उन्होंने ऐसा कुछ लिखा कर शेयर कर दिया की। अब उन्हें इस बयान चर्चा में आ गया है।
फिर से हिंदू देवताओं पर विवादित बयान
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
“अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें”
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है। बता दें कि यह कोई पहली बात नहीं है। इससे पहले भी स्वामी प्रसदा मौर्य विवादित बयान दे चुके है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी