मानसी शर्मा / – यूपी के बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। इस मामले के मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। तो वहीं दूसरा आरोपी जावेद फरार चल रहा है। वहीं अब इस मामले के चश्मदीद मृतक बच्चों के भाई ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने नाई की दुकान में आग लगा दी है जिससे शहर में तनाव की स्थिति है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मृतक का भाई युवराज दो हत्यारोपित के चंगुल से बच गया था उसने बताया,‘सैलून वाला आदमी यहां आया था। वह मेरे भाइयों को ऊपर ले गया, मुझे नहीं पता कि उसने उन्हें क्यों मारा। उसने मुझ पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैंने उसका चाकू छीन लिया, उसे धक्का दिया और नीचे भाग गया। मेरे हाथ और सिर में चोटें आईं। दो लोग (आरोपी) यहां आए थे।’
क्या था पूरा मामला
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का है। जावेद यहां सैलून की दुकान चलाता था। सोमवार को उसका पड़ोस में रहने वाले एक दंपती से किसी बात पर झगड़ा हो गया। उस समय आसपास के लोग दोनों शांत हो गए। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को जावेद ने पड़ोसी के घर में घुसकर उसके बेटे अन्नू (11), आयुष (6) और एक अन्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आयुष और आहान की मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा युवराज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
पिता और चाचा हुए गिरफ्तार
वहीं इस मामले में साजिद के पिता और चाचा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन बच्चों की हत्या हुई है, उनके पिता ने कहा है कि साजिद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। वो बच्चों के बाल भी काटता था। मृतक बच्चों के पिता विनोद सिंह ने कहा कि, “समझ नहीं आ रहा है आखिर साजिद ने बेटों की हत्या क्यों की। साजिद ने मेरी पत्नी से पांच हजार रुपये मांगे थे, जो उसे दे दिए गए।” विनोद ने कहा कि साजिद के भाई जावेद का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, जिससे कि पता चल सके कि दोनों बच्चों की हत्या की मुख्य वजह क्या थी। किसी दूसरे के इशारे पर तो यह हत्या नहीं हुई। साजिद के एनकाउंटर के बाद अब जावेद पकड़ा जाएगा तभी पता चलेगा की हत्या क्यों हुई।इसलिए उसका एनकाउंटर नहीं, जिंदा पकड़ा जाना ज्यादा जरूरी है।”
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला