मानसी शर्मा / – उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, ये सौगात यूपी के प्रयागराज को मिली है। पीएम मोदी 18 दिसंबर को वाराणसी से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले अयोध्या को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है। वहीं वाराणसी- नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज से चलेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह छह बजे चलेगी और साढ़े सात बजे प्रयागराज जंक्शनहोते हुएसाढ़े नौ बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आधिकारिक पत्र आने का है इंतजार
वहीं, इस ट्रेन की वापसी की बात करें तो ये ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्तावित है। जो शाम 7 बजकर आठ मिनट पर कानपुर सेंट्रल और रात 9 बजकर आठ मिनट पर प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11बजे वाराणसी पहुंचेगी। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, बोर्ड से आधिकारिक पत्र आने का इंतजार हो रहा है।
अयोध्या के लिए वंदे भारत
वहीं रेलवे प्रशासन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को अयोध्या वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार के बीच चलाएगा। जिसके नए रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो चुका है। इसे उत्तर रेलवे को 16 दिसंबर को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होगी। फिलहाल रेलवे इसकी टाइमिंग और स्टॉपेज की लिस्ट बना रहा है। ट्रेन की बात करें तो ये आठ घंटे में आनंद विहार से लखनऊ के सफर को तय करेगी। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत में बदलने का प्रस्ताव बनाया था। वहीं इस ट्रेन को शताब्दी एक्सप्रेस के नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी