नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तर पूर्वी जिला में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर वाहन चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एएटीएस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से आठ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान समीर उर्फ फैजल और धीरज के रूप में हुई है। समीर पर चोरी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 17 मामले दर्ज हैं। धीरज के खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज है।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि एएटीएस टीम को दो वाहन चोरों की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए मीत नगर फ्लाईओवर के नीच यू-टर्न के पास जाल बिछाया गया। सूचना मिली कि दो लोग बाइक पर लोनी रोड गोल चक्कर की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने उनकी बाइक को जांच के लिए रोका। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन ने पुलिस ने उन्हे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उनके पास बाइक से संबंधित कोई कागजात उनके पास नहीं मिला। जांच करने पर पता चला कि यह बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आंबेडकर कालेज के पास, गामड़ी रोड पर जल बोर्ड के जलाशय और नंद नगरी स्थित सी-दो ब्लाक में पोस्ट आफिस के पीछे व अन्य जगहों से सात चोरी के दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए